Share market stock market close: आज शेयर बाजार की शुरूआत मंगलवार को काफी खराब रही। शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। हालांकि दिन में कुछ झटकों के बाद घरेलू शेयर बाजार उबरकर हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा।
आज मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 159.40 (0.25 फीसद) अंकों की बढ़त के साथ 63,327.70 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 61.25 (0.33 प्रतिशत) अंक मजबूत होकर 18,816.70 अंकों के लेवल पर बंद हुआ है। आज मेटल सेक्टर के शेयरों में काफी तेजी देखी गई है। मेटल सेक्टर में आई तेजी के कारण बाजार अपने नुकसान को पाटने में सफल रहा।
घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी के बीच आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार समय में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर हुआ। रुपए के भाव 14 पैसे गिरे और यह 82.08 के स्तर पर आ गया। जानकारों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली की। जिससे रुपए पर काफी दबाव बना रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 82.03 पर कमजोर खुला। उसके बाद शाम को यह भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.08 पर आ गया।
सोमवार को रुपए का भाव डॉलर के मुकाबले 81.94 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक में भी 0.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। डालर 102.47 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गत सोमवार को शुद्ध रूप से 1,030.90 करोड़ रुपए के शेयरों को बेचा दिया।
Share market stock market close: सेंसेक्स 159 ऊपर, निफ्टी 18,800 के पार, रुपया कमजोर
Date: