भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. टी20 सीरीज़ ख़त्म हो चुकी जो 1-1 से बराबर रही और रविवार से ODI सीरीज़ की शुरुआत होने वाली है लेकिन उससे पहले खबर ये आयी है कि ODI स्क्वाड का हिस्सा दीपक चाहर दौरे से बाहर हो चुके हैं वहीँ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद शामी भी अब टेस्ट स्कॉयड का हिस्सा नहीं हैं.
दरअसल दीपक चाहर के पिता जी की तबियत खराब है. इसलिए पारिवारिक कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. दीपक चाहर का नाम टी 20 और ODI दोनों टीमों में नाम था लेकिन उनके पिता जी की तबियत ठीक न होने की वजह से टीम को ज्वाइन न कर सके. टी 20 के उनके ODI मैचों में खेलने की उम्मीद थी लेकिन अब पता चला है कि दीपक चाहर पारिवारिक कारणों से ODI श्रंखला भी नहीं खेल पाएंगे। दीपक चाहर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज़ में उपलब्ध नहीं हो पाए थे, उनका नाम अंतिम दो मैचों के लिए शामिल था.
दूसरी तरफ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शामी को फिटनेस की वजह से टेस्ट टीम से हटा दिया गया है, शामी का नाम टेस्ट मैचों के लिए इस कंडीशन में था कि श्रंखला शुरू होने से पहले फिट हो जायेंगे लेकिन शामी मेडिकल टीम के टेस्ट को पास न कर सके. ODI श्रंखला के लिए दीपक चाहर की जगह अब बंगाल के आकाशदीप को जगह दी गयी है. वहीँ शामी के विकल्प के रूप में BCCI ने अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं किया है।