लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने सूबे में कोरोना संक्रमण की बेहतर होती स्थिति को ध्यान मे रखकर माध्यमिक, बेसिक, उच्च, प्राविधिक और अंत मे व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को पुनः खोलने के लिए आवश्यक तैयारी करने के दिशा-निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने इस संबंध मे Covid प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जरूरी कदम उठाने को कहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने टीम 9 की बैठक में यह आदेश दिए। उन्होंने कहा कि UP में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर वर्तमान में प्रयाप्त नियंत्रण बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में हर दिन लाखों की संख्या मे टेस्ट हो रहें हैं, और पॉजिटिविटी दर मात्र 0.01 फीसदी है। यूपी मे अब तक कुल साढ़े छह करोड़ Covid19 सैम्पल की जांच हो चुकी है। अमरोहा, कासगंज, अलीगढ़, एटा, कौशाम्बी, हाथरस, महोबा, मुरादाबाद व श्रावस्ती में एक भी corona संक्रमित मरीज नहीं है। यह जिले पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त हो चूकें हैं। जबकि 55 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला है।
यूपी चुनाव 2022: बसपा के बाद अब सपा भी ब्राह्मण मतदाताओं को साधने मे जुटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के मद्देनज़र सभी प्रयास पूरी तत्परता से किये जाए ताकि आगे कोई चूक न हो जिससे जान की क्षति हो। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे Ganga expressway और Jewar एयरपोर्ट के पहले फेज के लिए जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो गई है। इस महत्वकांशी परियोजना मे किसानों व अधिकारियों की भूमिका बहुत ही शानदार रही है।
अमित शाह ने लखनऊ में फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट का किया शिलान्यास
बता दे कि उत्तर प्रदेश में करोना वायरस पर लगभग काबू पा लिया गया है और सरकार अब आगे सूबे में सभी प्रकार के नियंत्रण धीरे धीरे हटाने के प्रयास में है जिससे व्यपारिक गतिविधियों के साथ शिक्षण कार्य भी सुगमता से चल सके और छात्र एक बार फिर स्कूलों मे शिक्षा ग्रहण करने का अनुभव ले सके।