गूगल अब 2.3.7 या उससे कम वर्जन पर चलने वाले android फ़ोन पर साइन-इन का सपोर्ट बंद कर रहा है। Google ने एक ईमेल यूजर्स को भेजा जिससे पता चलता है कि यह नियम 27 सितंबर से प्रभावी तरह से लागू होगा। E-Mail Users को सितंबर के बाद भी Google Apps का use करने के लिए atleast एंड्रॉइड 3.0 हनीकॉम्ब को अपडेट करने की जरूरी सलाह देता है।
यह सिस्टम और App लेवल Sign-In को प्रभावित करेगा, लेकिन यूजर्स को फ़ोन के ब्राउज़र के माध्यम से Google Search, Gmail, YouTube व अन्य गूगल सर्विसेज में साइन इन करने की क्षमता प्रदान कर सकता है।
एप्पल ने कई भारतीय भाषाओं नें एप्पल म्यूजिक को किया पेश, स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा प्लेटफॉर्म
अपनी एक रिपोर्ट में, 9टू5 Google ने यूजर्स को भेजे गए E-Mail का एक स्क्रीनशॉट दिखाया है, ताकि जिनके इस परिवर्तन से प्रभावित होने की थोड़ी बहुत भी संभावना है वो सतर्क हो जाएं।
Mi HyperSonic पावरबैंक भारत में हुआ लॉन्च
एंड्रॉइड के बहुत पुराने वर्जनों पर यूजर भी ज्यादा नही होंगे और गूगल यूजर की डेटा की सुरक्षा और अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए ऐसा कर रहा है। 27 सितंबर से, एंड्रॉइड वर्जन 2.3.7 और उससे कम पर चलने वाले यूजर्स को गूगल ऐप में Sign-In करने का प्रयत्न करेगा, तो उन्हें “username or password error” मिलेगा ।