depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कश्मीर प्रीमियर लीग:- हर्शल गिब्स ने किया दावा- BCCI ने कहा इस लीग में खेले तो भारत में एंट्री बैन

स्पोर्ट्सकश्मीर प्रीमियर लीग:- हर्शल गिब्स ने किया दावा- BCCI ने कहा इस...

Date:


कश्मीर प्रीमियर लीग:- हर्शल गिब्स ने किया दावा- BCCI ने कहा इस लीग में खेले तो भारत में एंट्री बैन

पाकिस्तान अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत रोज़ कुछ न कुछ करने की फिराक मे रहता है इस बार वो अवैध रूप से कब्जा किए गए कश्मीर के हिस्से (POK) में टी-20 लीग का आयोजन करने जा रहा है। इस लीग के लिए PCB ने कई नामी विदेशी खिलाड़ियों को भी साइन कर लिया है। जबकी, कई विदेशी खिलाड़ी इस लीग से पीछे हट रहे हैं। इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने दावा किया है की भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI उन पर प्रेशर बना रहा है कि अगर वे इस लीग का हिस्सा बनेंगे तो भारत में उनकी एंट्री बैन कर दी जाएगी। इसके अलवा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी इसी तरह का दावा पेश किया है।

कभी फाके में जीती थी वंदना, आज ओलिम्पिक में हैट्रिक जमाकर रच दिया इतिहास

गिब्स के मुताबिक BCCI ने यह भी कहा है कि जो भी विदेशी खिलाड़ी POK में होने वाली लीग का हिस्सा बनेगा, उसे फ्यूचर में कभी इंडिया में क्रिकेट से जुड़ा कोई भी काम नहीं मिलेगा अब फैसला उनका है । BCCI ने यह मैसेज South Africa क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ग्रीम स्मिथ को दिया है।

महिला हॉकी टीम का स्वर्णिम सफर जारी, क्वार्टरफाइनल में पहुंची

गिब्स के इस दावे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मे खलबली मच गई है। इसके इतर PCB ने यह दावा भी किया है कि भारतीय बोर्ड के दबाव के बाद भी गिब्स और श्रीलंका के तिलरत्ने दिलशान इस लीग का हिस्सा बनेगें और खेलेंगे भी। इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर सहित कुछ और भी विदेशी खिलाड़ी है जिनको पाकिस्तान ने साइन किया है। पर अभी यह तय नहीं है कि ये खिलाड़ी इस लीग में खेलेंगे या नहीं। BCCI ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नही दिया है ।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली विधानसभा चुनाव: 11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान चल रहा है,...

श्रद्धालुओं के शवों से दूषित हुआ कुंभ का पानी: जया बच्चन

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सोमवार को...

रुझान: दिल्ली में AAP की विदाई, भाजपा की वापसी, कांग्रेस फिर खाली हाथ

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आने लगे...

नवनिर्मित गद्दाफी पर हार से हुई पाकिस्तान की शुरुआत

पिछले चार महीनों से लाहौर के नवनिर्मित गद्दाफी स्टेडियम...