मणिपुर प्रदेश कांग्रेस पार्टी (एमपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष गोविंददास कोंथौजम ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता गृहण की। सदस्यता गृहण करने के मौके पर कोंथौजम ने कहा कि अगले साल मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिनमे मै BJP के लिए पूर्ण रूपेण तरीके से काम करूंगा। पार्टी की सदस्यता गृहण करने के बाद कोंथौजम ने जेपी नड्डा से भी शिष्टाचार भेंट की ।
गोविंददास कोंथौजम ने पिछले महीने मणिपुर विधायक के साथ-साथ MPCC की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था जिससे कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा था। हालांकि कोंथौजम ने कहा था कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत कारणों के इस्तीफा दिया है।
यूपी में बसपा का एक और स्तंभ ढहा
बता दें कि आज सुबह ही BJP राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने हिन्ट दिया था कि आज दोपहर 12 बजे कोई जानी मानी शख्सियत BJP में शामिल होने जा रही हैं। हालांकि उन्होंने नाम नही बताया था।
यूपी विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में किया रियलिटी चेक
मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने इस मौके पर कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने उत्तरपूर्व राज्यों की अच्छे से देखभाल की है और ध्यान रखा है ।