depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

RR Kabel IPO: RR Kabel कंपनी ने फाइनल किया IPO प्राइस बैंड, इस दिन खुलेगा इश्यू

बिज़नेसRR Kabel IPO: RR Kabel कंपनी ने फाइनल किया IPO प्राइस बैंड,...

Date:

RR Kabel IPO: RR Kabel का 1964 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 से 15 सितंबर के बीच खुलेगा। इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी RR Kabel आरआर कबेल ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह IPO करीब 1,964 करोड़ रुपए का है। IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर के बीच खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए 12 सितंबर को IPO खुल जाएगा। इस IPO के तहत कंपनी नए शेयर जारी करेगी। ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए शेयरों की बिक्री की जाएगी। RR Kabel के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की जाएगी।

जानें RR Kabel IPO से जुड़ी जानकारियां

कंपनी का 1964 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 से 15 सितंबर तक खुल रहेगा। RR Kabel IPO का प्राइस बैंड 983-1035 रुपए रखा है। निवेशक इसके 14 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज के लिए 98 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है।

अधिकतम निवेश 182 शेयरों के लिए निवेश कर सकते हैं

रिटेल निवेशक 14 शेयरों के लिए कम से कम 14,490 रुपए का निवेश कर सकते हैं। उनका अधिकतम निवेश 182 शेयरों के लिए 1,88,370 रुपए का होगा। जबकि 2 लाख से 10 लाख रुपये की निवेश सीमा वाले हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल कम से कम 2,02,860 रुपए निवेश कर सकते हैं। 196 शेयरों के लिए और अधिकतम निवेश 966 शेयरों के लिए 9,99,810 रुपए होगा।
उपभोक्ता विद्युत उत्पाद निर्माता फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से 136 करोड़ रुपए का लोन चुकाने के लिए करेगा और शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगा। 28 अगस्त तक उस पर 777.3 करोड़ रुपए की उधारी बकाया थी।

RR Kabel की पूरी डिटेल्स

आरआर काबेल दो व्यापक सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी है। जिसमें एक एक वायर और केबल है। जिसने जून तिमाही से इस सेंगमेंट में 71 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, दूसरा कारोबार एफएमईजी (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) का है, जिसमें पंखे, स्विच, लाइट और उपकरण शामिल हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

थरूर क्या वाकई नाराज़ हैं

अमित बिश्नोईकांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा एक राजनेता के...

शेयर बाजार: शुरूआती कारोबार में दिख रही है खरीदारी

शेयर बाजार आज एक बार फिर गिरावट के साथ...

चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का मैच धुला, अंक बंटे

रावलपिंडी में लगातार बारिश के कारण आज चैंपियंस ट्रॉफी...

नितीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा के सात नए चेहरे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भाजपा...