बेहद खराब शुरुआत के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया मज़बूत पोजीशन में पहुँच गयी है और इसका सेहरा कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के नाबाद शतक के अलावा टेस्ट क्रिकेट में नवागंतुक सरफ़राज़ खान का तेज़ तर्रार पचास को जाता है. भारत ने स्टंप्स के समय पांच विकेट के नुक्सान पर 326 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया। पहले दिन के अंत में जडेजा 110 रनों पर नाबाद हैं और उनके साथ रात्रि प्रहरी के रूप में कुलदीप यादव मौजूद हैं.
रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उनका फैसला उस समय गलत साबित होता दिखा जब भारत के तीन विकेट 33 रनों पर पवेलियन लौट गए। आउट होने वालों में पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जैसवाल और शुभमन गिल के साथ रजत पाटीदार थे. तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद जडेजा को आज ऊपर बल्लेबाज़ी करने भेजा गया और उन्होंने साबित किया कि उनपर भरोसा जताया जा सकता। कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रनों की पार्टनरशिप की.
237 के स्कोर पर रोहित शर्मा सैकड़ा जड़कर आउट हुए. रोहित ने 131 रनों की शानदार और ज़िम्मेदारी भरी पारी खेली। रोहित के बाद काफी दिनों से टेस्ट टीम का दरवाज़ा खटखटा रहे सरफ़राज़ खान का पदार्पण हुआ. शुरुआत में इस नवागंतुक बल्लेबाज़ का अनुभवी एंडरसन ने खूब टेस्ट लिया लेकिन इसके बाद जब स्पिनर्स ने इंग्लैंड की तरफ से मोर्चा संभाला तब सरफ़राज़ का नैसर्गिक खेल सामने आया. सरफ़राज़ ने बेख़ौफ़ होकर शॉट्स खेले, उन्होंने 66 गेंदों पर 62 रनों की आक्रमक पारी खेली जिसमें नौ खूबसूरत चौके और एक शानदार छक्का शामिल था. सरफ़राज़ बड़ी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि ये युवा बल्लेबाज़ अपने पहले ही मैच में एक बड़ी पारी खेलने जा रहा है लेकिन तभी 99 रनों पर खेल रहे जडेजा ने अपना शतक पूरा करने के लिए एक रन चुराने की कोशिश की. जडेजा ने रन के लिए कॉल दी लेकिन फिर जोखिम देखकर अपने कदम वापस खींच लिए लेकिन सरफ़राज़ तब तक जडेजा की कॉल पर रन के लिए निकल चुके थे और फील्डर का थ्रो भी सीधा स्टंप्स पर जा लगा और सरफ़राज़ की शानदार पारी का दुखद अंत हुआ. सरफ़राज़ के आउट होने का जडेजा को अफ़सोस रहा, वहीँ ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित ने गुस्से में अपनी टोपी को फेंक दिया जिसे कैमरे ने कैद कर लिया। बहरहाल सरफ़राज़ ने ये तो दिखा दिया कि क्यों लोग उन्हें मौका देने की बात कर रहे थे. टीम इंडिया ने आज दो खिलाडियों को टेस्ट कैप दी, सरफ़राज़ के अलावा विकेट कीपर ध्रुव जुरैल को पहली बार टीम में मौका मिला। सरफ़राज़ तो अपने पहले टेस्ट में पास हो गए अब कल देखना है कि ध्रुव जुरैल अपने पहले टेस्ट में कितने अंक हासिल करते हैं। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने आज तीन विकेट हासिल किये.