Asia Cup Super 4 Match IND Vs PAK: आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप सुपर-फोर का मैच खेला जा रहा है। मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। हालांकि, इसके लिए कल रिजर्व-डे रखा है। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने की संभावना है।
भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बनाए
आज के मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। स्टेडियम में भारी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। जब मैच रोका गया तब तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे। फिलहाल केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है। मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर इसके बाद मैच शुरू नहीं होता है तो भारतीय टीम कल 24.1 ओवर से बल्लेबाजी शुरू करेगी। हालांकि ताजा अपडेट के मुताबिक कोलंबो में बारिश रुक चुकी है। कवर्स हटाने की तैयारी हो रही है। बारिश इतनी तेज थी कि मैदान गीला हो गया। इसे ठीक करने में काफी समय लग सकता है। 6.22 मिनट से ओवर्स कटने शुरू होगे।
पाकिस्तान को मिल सकता है यह लक्ष्य
मैच ऑफिशियल्स आज भारत और पाकिस्तान के मैच को खत्म करने की कोशिश करेंगे। अगर मैच बिल्कुल भी नहीं हो पाता तो कल रिजर्व डे पर यहीं से मैच शुरुआत होगी। अगर आज डकवर्थ लुईस नियम लागू होता है और भारतीय टीम दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर पाती है तो पाकिस्तान को लक्ष्य दिया जाएगा। डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 20 ओवरों में 181 रन, 21 ओवर में 187 रन, 22 ओवर में 194 रन, 23 ओवर में 200 रन और 24 ओवर में 206 रन का लक्ष्य मिलने की संभावना है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी बैटिंग
इससे पहले प्रेमदासा स्टेडियम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी बैटिंग देखने को मिली थी। शुभमन ने शाहीन के दो ओवरों में तीन-तीन चौके लगाए थे। वहीं, से पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगड़ गई। रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रोहित को आउट किया। हिटमैन ने 50वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन बनाए। शुभमन ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। उन्हें शाहीन अफरीदी ने कैच कराया। शुभमन 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।