G20 summit News: नई दिल्ली में आयोजित G20 summit का आज समापन हो गया। G20 summit समिट अब राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है। एक तरफ जहां शिव सेना ने G20 summit को पिकनिक पार्टी करार दिया है। वहीं कांग्रेस ने भी G20 summit को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रपति बाइडेन की टीम ने कहा कि कई बार कहने के बावजूद पत्रकारों को भारत ने द्विपक्षीय बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और PM मोदी से सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी। देश की राजधानी दिल्ली में में आज G20 summit की बैठक खत्म हो गई है। लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक निवास पंचवटी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत करने के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बैठक के बाद विदेशी मीडिया को दोनों नेताओं से सवाल नहीं पूछने दिया।
11 सितंबर को सवालों का जवाब देंगे बाइडेन
शुक्रवार को पीएम मोदी के आधिकारिक आवास पर जो बाइडेन के लिए डिनर का आयोजन था। इसे लेकर जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रपति बाइडेन की टीम ने कहा कि कई बार गुजारिश के बावजूद पत्रकारों को भारत ने द्विपक्षीय बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और PM मोदी से सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी। राष्ट्रपति अब 11 सितंबर को वियतनाम में उनके साथ आई मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि इसमें चौंकने की बात नहीं। मोदी-स्टाइल में इसी तरह लोकतंत्र चलता है।
PM मोदी ने दिया स्वागत भाषण
वहीं, भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में G20 summit के दौरान पीएम मोदी ने बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वैश्विक नेताओं की अगवानी की थी। शनिवार को पीएम मोदी के स्वागत भाषण के साथ G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा था। कि भारत G20 समिट के अध्यक्ष के रूप में पूरी दुनिया से विश्वास की कमी को एक-दूसरे पर भरोसे में बदलने की अपील करता है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी के समर्थन से अफ्रीकी संघ को G20 summit में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। इसके बाद दो दिन चले G20 summit का आज तीसरा सत्र खत्म होते ही इसका समापन हो गया। हालांकि भारत के प्रधानमंत्री की कई देशों के राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी है। जो कल सोमवार तक रहेगी।