असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गाँधी के तीखे तेवरों में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. यात्रा के असम चरण में यात्रा को कई जगह बाधित किया गया, राहुल गाँधी मंदिर नहीं जाने दिया गया, छात्रों से संवाद करने नहीं दिया गया. कई जगह पर यात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस व भाजपाइयों से झड़पें भी हुईं , असम के मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल गाँधी के खिलाफ भीड़ को भड़काने के आरोप में FIR भी दर्ज की गयी, इसके बावजूद हिमंत बिस्वा सरमा पर राहुल गाँधी हमलावर हैं, आज उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर ऊपर 25 मुक़दमे लगे हैं , 25 FIR और दर्ज करवा दो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इन लोगों से डरने वाला नहीं।
राहुल गाँधी ने कहा कि पता नहीं किसने असम के मुख्यमंत्री को समझा दिया कि ऐसा करो तो राहुल गाँधी डर जायेगा लेकिन राहुल गाँधी डरने वाला नहीं, कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है वो इस तरह के हथकंडों से डरने वाला नहीं। कांग्रेसी जब अंग्रेज़ों से नहीं डरे तो भाजपा, अमित शाह और हिमंता बिस्वा सरमा क्या चीज़ हैं. राहुल गांधी ने एक बार फिर हिमंता बिस्वा सरमा को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि अगर कोई काजीरंगा राष्ट्रीय वन में गैंडे देखने जाता है तो उसे यह जानकर आश्चर्य होगा कि मुख्यमंत्री के पास इस क्षेत्र में जमीन है. राहुल गाँधी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री दिन भर अपने राज्य में डर और नफरत फैलाते हैं.
राहुल गांधी ने भेज से कहा, आपका मुख्यमंत्री 24 घंटे डर और नफरत फैलाता है. जब आप कहीं और देखते हैं तो वह आपकी जेब काट लेता है. यही है उसका काम क्योंकि वह देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री पर अमित शाह का कंट्रोल है. अगर हिमंत बिस्वा सरमा अमित शाह के खिलाफ कुछ भी कहने की हिम्मत करें तो उन्हें दो मिनट में उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा. राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 11वां और असम में आखरी दिन है, असम से यात्रा पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी।