22 जनवरी को अयोध्या में राम लला का आगमन हुआ, वो अपने नए घर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद विराजमान हुए. गर्भ गृह में जो मूर्ति स्थापित की गयी वो श्याम रंग की है, इसके बाद कल भगवान् राम की श्वेत रंग की मूर्ति सामने आयी और अब राम लला की तीसरी मूर्ति भी सामने आ गयी है और ये भी श्याम रंग की है. तीनों ही मूर्तियों में एकरूपता ये है कि तीनों ही मूर्तियों में भगवान् राम का बाल रूप ही नज़र आ रहा है। बता दें कि ये तीनों मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनवाई गयी थीं जिनमें से एक मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया.
अब सवाल उठा कि शेष दोनों मूर्तियों का क्या होगा जिसके बारे में अब जानकारी सामने आयी है. आज जो मूर्ति सामने आयी है उसके शिल्पकार जी एस भट है . बताया जा रहा कि इस मूर्ति को भी मंदिर के प्रांगण में ही लगाया जाएगा. इसे मंदिर में कहां या किस तल पर स्थापित किया जाएगा इसका निर्णय तीर्थ क्षेत्र कमेटी करेगी. कल जानकारी आयी थी कि श्वेत वर्ण वाली मूर्ती मंदिर के दूसरे तल पर लगाई जाएगी। बता दें कि जो मूर्ति गर्भगृह में स्थापित है ये नई मूर्ति भी लगभग वैसी ही है, बस उनके आभूषण काले रंग के नजर आ रहे हैं.
उधर रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का समंदर अयोध्या में उमड़ा हुआ है, एक अनुमान के मुताबिक पहले दिन तकरीबन 6 लाख भक्तों ने भगवान के दर्शन किए. भक्तों की इस अपार भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एक नोटिफिकेशन के ज़रिये लोगों से अनुरोध किया है कि वह अगले 10 दिनों तक अयोध्या न आएं. वहीँ मंदिर का निर्माण कार्य भी अब शुरू होना है क्योंकि अभी सिर्फ गर्भगृह और प्रथम तल ही बनकर तैयार हुआ है. दूसरा और तीसरा तल बनना अभी बाकी है.