depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

जाने मूली खाने का सही समय और तरीका!

लाइफस्टाइलजाने मूली खाने का सही समय और तरीका!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। मूली सेहत को काफी फायदा देती है, इसे से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। लेकिन फिर भी कई लोग इस से परहेज करते हैं। क्योंकि मूली खाने के बाद उन्हें गैस की दिक्कत होती है। साथ ही कई लोगो को मूली खाने से पेट में दर्द होने लगता है।

ऐसे में आपको मूली खाने का सही समय और किस तरीके से खानी चाहिए ये पता होना बेहद जरुरी है। चलिए बिना देर किए जानते है।

मूली खाने का सही समय

मूली खाली पेट नहीं खाना चाहिए और रात के खाने में भी इसके सेवन से बचे। कई लोग मूली को खाने के साथ सलाद में रखते है। बता दे, पकी सब्जियों के साथ सलाद में कच्ची सब्जियां का सेवन न करे।

आप मूली को सुबह के नाश्ते के बाद या दोपहर के खाने से पहले खा सकते है या लंच और डिनर के बीच के समय में भी इसे खा सकते है। इस समय में मूली खाने से शरीर में पोषक तत्व मिलेंगे।

radish best time to eat

मूली खाने का सही तरीका

कच्ची मूली खाना पसंद है तो उसके साथ खीरा, टमाटर, गाजर आदि को मिलाकर खाएं। जब भी मूली लेते है तो अधिक पकी मूली न खरीदें। पतली, छोटी और स्वाद में मीठी मूली ही घर लेकर आए।

बता दे, मूली को पचने में समय लग जाता है ऐसे में चलते फिरते ही इसका सेवन करे। जब भी मूली का सेवन करे तो उसे छीलकर उसमें काला नमक लगाकर ही खाएं।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अमेठी में लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर

नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से अबतक कांग्रेस पार्टी...

मोदी जी का बयान, रणनीति या बौखलाहट

अमित बिश्नोईदेश का प्रधानमंत्री जब विपक्षी पार्टी पर ये...

इलेक्टोरल बांड, नोटबंदी से मोदी ने देश को धोखा देने का काम किया: प्रियंका

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने...