पिछले कई दिनों से भारतीय शेयर बाज़ारों में तूफानी तेज़ी पर आज हफ्ते के आखरी कारोबारी सत्र में ब्रेक लगता नज़र आ रहा है क्योंकि आज बाजार लाल निशाँ में खुले हैं और गिरावट लगातार बढ़ती जा रही है। कल कटान का दिन था मगर मार्केट ने शिखर को चुना मगर आज लगता है मुनाफावसूली का दिन है , देश और दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों ने निवेशकों के मन में कहीं न कहीं संशय पैदा कर दिया है और अब वो मुनाफा घर ले जाना चाहते हैं. शुक्रवार को बाज़ार खुलते ही तेज़ी गायब मिली और तेजड़िये की जगह मंदड़िये हावी नज़र आये. लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 274 अंक और निफ्टी 84 अंक की गिरावट है. निफ़्टी बैंक में बड़ी गिरावट नज़र आ रही है हालाँकि निफ़्टी मिडकैप जो पहले लाल निशान में कारोबार कर रहा था अब हरे निशान में लौट आया है.
आज सुबह 9:30 बजे तक एनएसई पर 1,040 शेयर तेजी के साथ 836 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। लार्ज कैप शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। हालांकि स्मॉल कैप में अभी तेजी बनी हुई है और ये हल्के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेक्टर के हिसाब से देखें तो एनर्जी, इन्फ्रा,आईटी, मेटल, रियल्टी, फिन सर्विस और सर्विस सेक्टर के शेयरों में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है। लेकिन, अभी भी ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बने हुए हैं।
टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एचयूएल, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एशियन पेंट, एचसीएल टेक, एलएंडटी, अल्ट्राटेक, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं एसबीआई, कोटक महिंद्रा, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टाइटन, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, विप्रो, जेएसडब्लू स्टील, एमएंडएम, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है।