मेघालय में यूँ तो सत्तारूढ़ NPP को 25 और बीजेपी 2 सीटें मिली है, कोनराड संगमा ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है लेकिन इस बीच मेघालय में पांच सीटें जीतने वाली तृणमूल कांग्रेस ने एक नया फार्मूला पेश कर सनसनी फैला दी है. तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल संगमा के मुताबिक मेघालय में गैर NPP और BJP सरकार बनाने के लिए चुनाव जीतने वाली विभिन्न पार्टियों से बात चल रही है. संगमा के इस बयान से अब एक नई चर्चा शुरू हो गयी है. संगमा के फॉर्मूले के हिसाब से अगर बाकी सभी दल और आज़ाद उम्मीदवार एक साथ आ जांय तो सरकार बनाना संभव है.
किसी भी पार्टी-गठबंधन को नहीं मिला बहुमत
बात दें कि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के नतीजे आये हैं. किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला है. सत्तारूढ़ NPP को सबसे अधिक 25 सीटें मिली हैं वहीँ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 11 सीटें मिली हैं और वो दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा जो इसबार अकेले चुनाव लड़ी थी सिर्फ दो ही सीटें मिल पाई हैं, कांग्रेस और TMC को पांच पांच सीटों पर कामयाबी मिली है. Hill State People’s Democratic Party को दो, People’s Democratic Front को दो, Voice of the People Party को चार और दो आज़ाद उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है.
सभी दलों से चल रही है बात
मुकुल संगमा का कहना है कि सरकार बनाने की सम्भावना के लिए वो NPP और बीजेपी छोड़कर सभी लोगों से बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर आज़ाद उम्मीदवार समेत NPP छोड़ सभी क्षेत्रीय दल साथ आ जांय तो सरकार का गठन हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह सभी दल राज्य के बेहतर हित के लिए साथ आने को भी तैयार हैं. अगर यह सभी एकसाथ आ जांय तो बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार हो सकता है. वैसे तो यह सब बड़ा मुश्किल है लेकिन पहाड़ी राज्यों में क्षेत्रीय दलों की सियासत कुछ भी कर सकती है.