depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

PM Modi ने बताया भाजपा की जीत का रहस्य

पॉलिटिक्सPM Modi ने बताया भाजपा की जीत का रहस्य

Date:

त्रिपुरा-नागालैंड और मेघालय के लोगों का आभार जताते हुए आज प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन राज्यों की जनता ने हमें और हमारे सहयोगियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि ये नतीजे लोकतंत्र में आस्था दिखाते हैं. भाजपा ने नॉर्थ ईस्ट की दशा और दिशा दोनों बदली है. पार्टी हेडक्वार्टर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने बीजेपी की सफलता का रहस्य भी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के विजय अभियान का रहस्य छिपा है ‘त्रिवेणी’ जिसमें भाजपा सरकारों के कार्य, भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति और भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा-भाव शामिल है.

कांग्रेस ने पूर्वोत्तर का अपमान किया

उन्होंने आज का नेता अगले दिन के अखबार और टीवी के बारे में सोचता है, उन्होंने कहा कि देश और देशवासी हमारे लिए प्रथम हैं. भाजपा कठिन रास्तों पर चलने की हिम्मत रखती है, सबके लिए सेवाभाव रखती है, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा रखती है. प्रधानमंत्री ने कहा जीवन को सरल बनाने के लिए हम सबसे कठिन चीजों को हल करने की सोचते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस इन्हें छोटे राज्यों के नतीजे बता रही है यह बात बताती है कि उसे छोटों से कितनी नफरत है, यह पूर्वोत्तर राज्यों का अपमान है.

कांग्रेस पूर्वोत्तर को ATM समझती है

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसी तरह देश के गरीबों, पिछडों को अपमानित करती है. उन्होंने कहा कि आज दलित, आदिवासी और पिछड़ा भाजपा के साथ खड़ा है. बीजेपी को लेकर सालों तक माईनोरिटी को डर दिखाया, लेकिन गोवा और नार्थईस्ट स्टेट्स ने पर्दाफाश किया। इस मौके पर नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले पूर्वोत्तर उग्रवाद, आतंकवाद के लिए जाना जाता थालेकिन आज शांति और स्थिरता के लिए जाना जाता है. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट को ATM समझती थी. कांग्रेस आज कहीं देखने को नहीं मिल रही.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related