बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर बड़ा आरोप लागते हुए कहा है कि वह अपनी गलतियों को छुपाने और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए बजट को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं. दिल्ली भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज एक पत्रकार सम्मलेन में कहा कि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली सरकार पर लगे करप्शन के आरोपों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बेहूदा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार के इस कृत्य की निंदा की.
केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र
भाजपा नेता ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार केंद्र सरकार द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण को पहले तो तीन दिनों तक दबाकर बैठी रही और अब वह गृह मंत्रालय पर बजट रोकने का आरोप लगा रही है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली की AAP सरकार के बजट पेश करने पर रोक लगा दी है. दिल्ली का बजट आज विधानसभा में पेश किया जाना था. बजट पेश करने के लिए केंद्र सरकार से पूर्व मंजूरी जरूरी होती है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि 75 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रदेश सरकार के बजट को रोका गया है.
केंद्र का कदम शर्मनाक
पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा कि देश के 75 साल के इतिहास में किसी राज्य का बजट पहली बार रोका गया है. उन्होंने सवाल किया कि आप दिल्लीवालों से नाराज क्यों हैं? कृपया करके दिल्ली सरकार के बजट को मत रोकिए. हम सब दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं हमारे बजट को पास कर दीजिए. दिल्ली में AAP सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें याद नहीं पड़ता कि भारत या दुनिया में कहीं भी इतिहास में ऐसा हुआ हो कि केंद्र सरकार किसी प्रदेश के बजट रोक दे. सौरभ भारद्वाज ने केंद्र के इस कदम को शर्मनाक बताते हुए कहा कि भारत आ रहे जी 20 के देश क्या सोचेंगे कि किस तरह प्रजातंत्र का मज़ाक उड़ाया जा रहा है.