भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के खिलाफ देश भर में अभियान चलाने की धमकी दी है. भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि देश का अपमान करने के लिए राहुल गाँधी ने अगर माफ़ी नहीं मांगी तो उन्हें पूरे देश में कैम्पेन चलाकर उन्हें एक्सपोज़ किया जायेगा। वहीँ राहुल गाँधी लंदन से लौटने के बाद आज संसद पहुंचे मगर उनके पहुंचे ही लोकसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी. हालाँकि राहुल गाँधी ने स्पीकर के चैम्बर में जाकर सदन में अपना पक्ष रखने की इजाज़त मांगी थी. राहुल गाँधी के मुताबिक उनकी बात का स्पीकर ने कोई जवाब नहीं दिया, बस मुस्करा दिए. राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सदन में उन्हें बोलने का मौका दिया जायेगा।
कब तक गुमराह करेंगे राहुल
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गाँधी देश को कब तक गुमराह करते रहेंगे, वो लगातार झूठ बोलते जा रहे हैं. उन्होंने विदेश में भारत के लोकतंत्र का अपमान किया है. भाजपा नेता ने कहा उन्हें विदेश जाकर भारत का अपमान करने की आदत सी हो गयी है. भाजपा नेता ने राहुल को याद दिलाया कि आप वायनाड में और हिमाचल में इसी लोकतंत्र में जीते हैं लेकिन जब पूर्वोत्तर राज्यों में सफाया हुआ तो भारत के लोकतंत्र पर सवाल खड़े कर रहे हैं.रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को अहंकारी बताते हुए कहा कि भाजपा की मांग है कि राहुल गाँधी माफी मांगे. अगर उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी तो बीजेपी उनके खिलाफ कैंपेन चलाएगी.
राहुल के पहुँचते है स्थगित हो गयी लोकसभा की कार्रवाई
इससे पहले आज राहुल गाँधी आज संसद पहुंचे मगर उनके पहुँचते ही सदन कार्रवाई स्थगित हो गयी. बात में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राहुल ने कहा कि एक सांसद होने के नाते मुझे लोकसभा में बोलने का अधिकार है. मेरे खिलाफ सरकार के चार मंत्रियों ने आरोप लगाए हैं इसलिए मुझे भी अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए. राहुल ने कहा कि दरअसल सरकार अडानी के मुद्दे पर डरी हुई है. राहुल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें बोलने दिया जायेगा. राहुल ने कहा कि ये भारत के लोकतंत्र का एक टेस्ट है कि मुझे सदन में बोलने दिया जायेगा या नहीं.