नई दिल्ली। आज देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा अपडेट सुबह 6 बजे जारी कर दिए हैं। आज शनिवार को जारी हुए ताजा अपडेट के मुताबिक तेल की कीमतों में बदलाव आया है। हालांकि इसका असर पेट्रोल पंपो पर नहीं पड़ा है। देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव आ रहा है।
हालांकि कुछ राज्यों में कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि 21 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। आज इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार कीमतों में बदलाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये प्रति लीटर है।
जबकि डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल का दाम आज शनिवार को 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में 7 जनवरी को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत अज 7 जनवरी शनिवार को 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह से देश के अन्य राज्यों उप्र, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं।