Paytm के वॉलेट बिजनेस paytm पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) पर RBI द्वार लगाईं गयी पाबंदियों से Paytm की बड़ी बदनामी हुई है और इसी बदनामी से छुपने के लिए Paytm ने अब अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स कर दिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का अधिग्रहण किया है। बता दें कि बिट्सिला ओएनडीसी पर एक विक्रेता मंच है। बताया जा रहा कि कंपनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए आवेदन किया था जिसकी मंज़ूरी कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा आठ फरवरी को मिल गई। आठ फरवरी की अधिसूचना के मुताबिक कंपनी रजिस्ट्रार से मिले प्रमाणपत्र की तारीख से कंपनी का नाम पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अब इनोबिट्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है। बिट्सिला ‘फुल-स्टैक ओमनीचैनल’ और ‘हाइपरलोकल कॉमर्स’ क्षमता के साथ ओएनडीसी विक्रेता मंच के रूप में काम करता है। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक पहल है जिसका उद्देश्य छोटे खुदरा विक्रेताओं को डिजिटल कॉमर्स का फायदा उठाने में मदद करने के वास्ते एक सुविधाजनक मॉडल तैयार करना है। बिट्सिला अधिग्रहण से इसकी वाणिज्य गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा।
वहीँ शेयर बाजार में paytm के शेयर में गिरावट का दौर जारी है. शुक्रवार को paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 408.30 रुपये पर आ गया। वहीँ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर में 8.20 प्रतिशत गिरकर 410 रुपये पर रहा। वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में बृहस्पतिवार को 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी।