Parliament Special Session: महिला आरक्षण बिल (Womens Reservation Bill) को लेकर अभी बड़ी जानकारी आ रही है। इस बिल को आज लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पेश करेंगे। विधेयक को पारित कराने के लिए 20 सितंबर को सदन में चर्चा होगी। महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा में 21 सितंबर को पेश किया जाएगा। सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी गई है।
संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। पहले दिन पीएम मोदी ने सदन को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि इस सत्र में कई ऐतिहासिक फैसले होने वाले हैं।
केंद्र सरकार द्वारा बुलाए संसद के विशेष सत्र की शुरूआत पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुई। पीएम ने जी20 से भारत की साख को मिली मजबूती का जिक्र किया। संसद के इस विशेष सत्र में सरकार चार बिल पेश करेगी। जिसको लेकर संसदीय बुलेटिन में जानकारी दी गई थी। इस पर विपक्ष ने एक बार फिर इस पर हंगामा किया।
विपक्षी पार्टियों ने संसद के विशेष सत्र में 9 मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने का एजेंडा बनाया था। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A नेताओं ने बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। इसको लेकर सोनिया गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi in Sansad) को एक पत्र लिखा। जिसमें 9 मुद्दे उठाए गए हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मैं आज उत्साहित हूं
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मैं इस मंच पर खड़े होकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं। जिसने ऐतिहासिक घटनाओं और कई महत्वपूर्ण घटनाओं का कारवां देखा है। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि मैं नई इमारत में संसदीय कामकाज को लेकर उत्साहित हूं। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज कहा, ‘मैं नई इमारत से संसद के दोनों सदनों के कामकाज को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। जो नए और विकसित भारत का प्रतीक है। जो 2047 तक पीएम की कल्पना के अनुसार एक विकसित राष्ट्र का रास्ता प्रशस्त कर रहा है।
मैंने अपने प्रयास से बदलाव लाने की कोशिश की है-मेनका गांधी
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा, बतौर सांसद मैंने अपने प्रयास से बदलाव लाने की कोशिश की, चाहे फिर वो पर्यावरण मंत्री के तौर पर हो या फिर भाजपा सांसद के तौर पर। PM Modi ने Old Parliament Building के सेंट्रल हॉल में सांसदों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों से मुलाकात की। आज से नए संसद भवन में संसदीय कार्यवाही शुरू होगी।