depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

453 दिनों बाद पंत की वापसी, मैदान में करतल ध्वनि से हुआ स्वागत

फीचर्ड453 दिनों बाद पंत की वापसी, मैदान में करतल ध्वनि से हुआ...

Date:

लगभग डेढ़ साल पहले भयानक सड़क हादसे में दूसरी ज़िन्दगी पाने के बाद ऋषभ पंत का मुस्कराता चेहरा क्रिकेट के मैदान पर एक्शन में दिखाई दे रहा है। ये न सिर्फ पंत के फैंस के लिए बड़े राहत की खबर है बल्कि टीम इंडिया के लिए भी काफी अच्छी खबर है। पंत ने अगर इस आईपीएल में अपनी 453 दिन बाद वापसी को सही साबित कर दिया तो अगले कुछ महीनों में हम उन्हें टीम इंडिया का फिर से हिस्सा बनते हुए भी देख सकते हैं. बता दें कि आईपीएल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेला जायेगा।

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट 30 दिसंबर 2022 को उस समय हुआ था जब वो उत्तराखंड अपने घर अपनी कार से ड्राइव करते जा रहे थे और आज एक लम्बे अरसे बाद जब वो टॉस करने मैदान में आये तो विपक्षी पंजाब किंग्स के कप्तान धवन के साथ मैदान में मौजूद सभी लोगों ने स्वागत किया। हालाँकि टॉस ऋषभ हार गए. इसके बाद वार्नर के आउट होने बाद जब ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने उतरे तो पंत के फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ, वो अपने हीरो को बल्लेबाज़ी करते हुए देखना चाहते थे. स्टेडियम में सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाकर पंत का स्वागत किया। पंत ने भी खाता खोलने में देर नहीं लगाईं और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने अपना खाता खोलकर नई शुरूआत कर दी.

पंत ने कप्तानी संभालते हुए आज चौंकाने वाला फैसला किया और प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी बल्लेबाजों को रखा और खुद विकेटकीपिंग करने का फैसला किया. 453 दिनों बाद मैदान वापसी के साथ पहले ही मैच में विकेटकीपिंग को चुनना एक पंत का दिलेराना फैसला कहा जायेगा वरना एक के एल राहुल हैं जो शुरूआती मैचों में बल्लेबाज़ी तो करेंगे लेकिन कीपिंग नहीं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली में मतदान के दिन पीएम मोदी संगम में लगाएंगे डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुम्भ चल...

शुरूआती घंटे में सेंसेक्स 400 अंक उछला

बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स कल की गिरावट से...

महाकुम्भ: फ़र्ज़ी बाबाओं पर बढ़ती चर्चाओं से संत समाज नाराज़

प्रयागराज महाकुंभ की जिन बातों और विशेषताओं पर चर्चा...

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई ‘इमरजेंसी’

बॉलीवुड की बड़बोली और विवादित बयानों के लिए महशूर...