टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी को तैयार हो चुके हैं और 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में फिर एक्शन में दिखेंगे। बता दें कि 2022 में ऋषभ पंत का एक भयानक सड़क हादसा हो गया था और ऐसा लगा था कि पंत के क्रिकेट के जीवन का खात्मा हो गया है लेकिन ये पंत का जज़्बा और जूनून ही है जो आज वो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं.
14 महीने पद अपनी वापसी को लेकर ऋषभ पांत आज कुछ उसी तरह से नर्वस महसूस कर रहे हैं जैसा कि कोई खिलाडी अपने डेब्यू मैच में करता है. बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए फिट घोषित किया है. जिसके बाद पंत 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ ऋषभ पंत एक्शन में नज़र आएंगे। पंत ने पिछले 14 महीने बड़े संघर्ष में गुज़ारे, क्रिकेट में अपनी वापसी को चमत्कार बताते हुए कहा कि वो आईपीएल में वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. पंत ने उम्मीद जताई कि आईपीएल में वो अपनी वापसी का पूरा लुत्फ़ उठाएंगे।
पंत ने BCCI और विशेषकर NCA का आभार जताया और कहा कि उनकी वापसी में NCA स्टाफ का बहुत बड़ा हाथ है, मेरे साथ उन्होंने बहुत मेहनत की और मुझे मैदान में वापसी के काबिल बनाया। पंत की वापसी का दिल्ली कैपिटल ने अपने ही अंदाज़ में जश्न मनाया। इसका एक वीडियो उसने अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है. पिछले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की कप्तानी डेविड वार्नर ने की थी, अब एकबार फिर DC की कप्तानी करते हुए ऋषभ पंत नज़र आयंगे.