Pakistan News: पाकिस्तान वित्त मंत्री इशाक डार ने नेशनल असेंबली के पटल पर 2023-24 वित्त वर्ष के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री डार ने अपने बजट भाषण में कहा कि आगामी वर्ष 2024 के लिए सरकार कोई नया कर नहीं लगाने जा रही है।
कंगाली के कगार पर पाकिस्तान ने रक्षा खर्च में पिछले साल के मुकाबले 15.4 फीसदी की वृद्धि कर ली है। आर्थिक संकट से परेशान पाक सरकार ने तीन साल में पहली बार रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी की है। पाकिस्तान विदेश मंत्री इशाक डार ने नेशनल असेंबली में वित्तवर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया।
सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 3.5
डार ने कहा कि 2024 में सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। जो कि भारत के अनुमान 6.5 प्रतिशत से करीब आधा है। डार ने बताया कि यह चुनावी बजट नहीं और अर्थव्यवस्था की वास्तविकता के तत्वों पर केंद्रित है। वित्त वर्ष 2023-24 बजट में कुल खर्च 14.46 लाख करोड़ रुपये हैं। सरकार ने मौजूदा खर्च 13,320 अरब रुपए रखा है। जो पिछले साल के बजट आंकड़े से 53 प्रतिशत अधिक बताया जा रहा है।
बजट में सबसे अधिक 7,303 अरब रुपए ब्याज भुगतान पर
पाक वित्तमंत्री डार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रक्षा खर्च का बजट 1,804 अरब रुपए रखा। यह पिछले साल की तुलना में 15.4 फीसदी अधिक है। पाकिस्तान सबसे अधिक खर्च ब्याज भुगतने में कर रहा है। वित्त वर्ष 2023—24 के लिए पाकिस्तान बजट में ब्याज भुगतान पिछले साल से 85 प्रतिशत बढ़कर 7,303 अरब रुपए पहुंच गया है। यह कुल व्यय का 55 प्रतिशत है। मुद्रा स्फीति का लक्ष्य 21 प्रतिशत रखा गया है।