depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Char Dham Yatra 2023: खुल गया On Line Registration Portal, ऐसे कराए पंजीकरण

उत्तराखंडChar Dham Yatra 2023: खुल गया On Line Registration Portal, ऐसे कराए...

Date:

देहरादून। इस बार चारधाम यात्रा 2023 के लिए सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहले दिन रिकॉर्ड 31 हजार श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।
चारधाम यात्रा की तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव एसएस संधु ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा। पत्र में उन्होंने यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की जानकारी दी। पत्र में कहा है कि इस साल नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी मुख्य सचिवों से अनुरोध किया कि वे अपने राज्य के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की जानकारी दें।

जिससे कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोगों को समय पर इसकी जानकारी मिल जाए। पत्र में कहा, पर्यटक एक ही दिन में न आएं, ताकि भीड़ न जुटे। रजिस्ट्रेशन के मुताबिक, लोग आएंगे, तो इससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। उन्हें दर्शन भी अच्छे होंगे और सुरक्षा का भी ख्याल रहेगा।

चारों धामों में टोकन सिस्टम

चारों धामों में कतार प्रबंधन के लिए स्लॉट टोकन सिस्टम लागू किया है। पर्यटन, लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए सभी विभागों को समय से तैयारी करने के निर्देश दिए।


सबसे बातचीत के बाद तय होगी संख्या

चारधाम में तीर्थयात्रियों की संख्या निर्धारित करने पर तीर्थ पुराहितों ने आपत्ति जताई है। तीर्थ पुरोहित महापंचायत को इस बात पर ऐतराज है कि इस संख्या को तय करने से पहले उनसे वार्ता ही नहीं की गई। बहरहाल, अब सरकार ने तय किया है कि सभी हितधारकों से बातचीत के बाद ही तीर्थयात्रियों की संख्या तय की जाएगी।

Chardham Yatra 2023: शुरू हुए ऑनलाइन पंजीकरण, इन चार तरीकों से करें रजिस्ट्रेशन, ये दस्तावेज हैं जरूरी
चार तरीके से कराएं पंजीकरण
वेबसाइट : registrationandtouristcare.uk.gov.in
वॉट्सएप : 8394833833 नंबर पर ””yatra”” लिखकर भेजें
ऐप : touristcareuttarakhand
टोल फ्री नंबर : 01351364 (अन्य राज्यों के लिए)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related