depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

OLA ने गूगल मैप को कहा अलविदा, लांच की खुद की मैप सर्विस

फीचर्डOLA ने गूगल मैप को कहा अलविदा, लांच की खुद की मैप...

Date:

देश की प्रमुख कैब कंपनी OLA ने आज से Google Maps को अलविदा कह दिया है और अपना खुद का मैप लॉन्च कर दिया है। आज से Ola Google Maps का इस्तेमाल नहीं करेगी और इसकी जगह अपना खुद का Ola Maps इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ पर घोषणा की कि कंपनी ने Google Maps को पूरी तरह से छोड़ दिया है और अब नए Ola Map पर शिफ्ट हो गई है। यह कंपनी की अपनी इन-हाउस मैप सेवा है।

भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा कि, “पिछले महीने Azure से बाहर निकलने के बाद, अब हम Google Maps से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। हम सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च करते थे, लेकिन इस महीने हम पूरी तरह से अपने इन-हाउस Ola Maps पर चले गए हैं. भाविश अग्रवाल ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि कंपनी ओला मैप्स में स्ट्रीट व्यू, न्यूरल रेडिएंस फील्ड्स (NERFs), इनडोर इमेज, 3D मैप्स और ड्रोन मैप्स जैसे फीचर्स जोड़ने पर काम कर रही है।

भाविश अग्रवाल ने कहा कि पार्टनर फर्म क्रुट्रिम AI द्वारा दी जाने वाली क्लाउड सेवाओं में ओला मैप्स के लिए एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) भी होगा। API एक तरह का सॉफ्टवेयर इंटरफेस है, जिसका इस्तेमाल दो या दो से ज्यादा कंप्यूटर प्रोग्राम या कंपोनेंट एक दूसरे से संवाद करने के लिए करते हैं। बता दें कि हाल ही में ओला ने अपना IT वर्कलोड माइक्रोसॉफ्ट के Azure से क्रुट्रिम के क्लाउड पर शिफ्ट किया था। इसके बाद ही ओला ने यह बड़ा कदम उठाया है। अब कंपनी के कैब इन-हाउस OLA मैप्स का इस्तेमाल करेंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related