मुरादाबाद। संभल स्थित चंदौसी मवाई गांव में एआर आलू कोल्ड स्टोरेज कि छत गिरने से हुए हादसे में दो दर्जन से अधिक दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास लगातार आज भी जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग मलबे में दबे 21 लोगों को निकाल लिया गया है। हादसे में अभी तक 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बाकी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तीन लोग लापता
मुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर ने बताया 3 लोगों को लापता मान कर अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जल्द उनको भी बाहर निकाल लिया जाएगा।
डीआईजी ने बताया 6 लोग बिल्कुल ठीक है। उनको मेडिकल के उपरांत प्राथमिक उपचार के दौरान अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
5 लोगों की हालत गंभीर
डीआईजी शलभ माथुर ने बताया 5 लोग गंभीर है जिनका मुरादाबाद में आइसोलेशन के ऊपर इलाज किया जा रहा है। वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उनकी देखरेख की जा रही है।
प्रभारी मंत्री ने कार्रवाई के दिए निर्देश
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह और शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी भी घटनास्थल पहुंची उन्होंने पूरे मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कमिश्नर मुरादाबाद को जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।