depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

2000 Rupee demonetisation: 2000 का नोट बदलने की ये है पूरी प्रक्रिया

नेशनल2000 Rupee demonetisation: 2000 का नोट बदलने की ये है पूरी प्रक्रिया

Date:

2000 Rupee demonetisation: RBI ने 2000 रुपए का नोट वापस लेने का फैसला लिया है। इस फैसले में आरबीआई ने कहा है कि 23 मई से 30 सितंबर तक लोग 2000 रुपए के नोट बैंकों में बदलवा सकते हैं। आरबीआई के बाद अब 2000 रुपए का नोट बदलने के लिए एसबीआई ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमें नोट बदलने की पूरी जानकारी दी गई है।

2000 का नोट बदलने के लिए भरना होगा फार्म!

2000 रुपए के नोट फैसले को लोग ‘एक और नोटबंदी‘ के रूप में देख रहे हैं। हालांकि सरकार इसे नोटबंदी नहीं नोट बदली बता रही है। सरकार का दावा है कि 2000 रुपए के नोट में जाली मुद्रा का चलन बढ़ गया था। इसी के साथ नोट का उपयोग काला धन छिपाने के लिए हो रहा था। इसलिए ‘क्लीन नोट पॉलिसी‘ के तहत 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। 19 मई आरबीआई ने कहा था कि 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोट बदले जाएंगे। 30 सितंबर के बाद 2000 रुपए के नोट बाजार में पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए एक प्रकार का फार्म भरने की जरूरत होगी। जो बैंक से ही मिलेगा।

नोट बदलने को लेकर उठे सवाल

अब जिनके पास 2000 रुपए नोट है वो इसे कैसे बदल सकते हैं? क्या इसे बदलने के लिए किसी तरह का फॉर्म भरना होगा? नोट बदलने के लिए आधार या कोई पहचान पत्र देना होगा? जैसे कई सवाल मन में है। इन सवालों पर सरकारी आदेश के दो पत्र सामने आए है। जिससे थोड़ी गफलत की स्थिति हो गई है। आइए 2000 रुपए के नोट को बदलने की पूरी प्रक्रिया-

2000 रुपए के नोट बदलने की पूरी प्रक्रिया

  • जिनके पास 2000 रुपए के नोट हैं, वो बैकों की शाखा में जमा करा सकेंगे।
  • इसके लिए 30 सितंबर 2023 तक का समय तय किया है।
  • 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपए के नोट को दूसरे नोटों से बदला जा सकेगा।
  • 2000 रुपए के नोट को बदलने की सीमा 20,000 रुपए तय की है।
  • साथ ही लोग 2000 रुपए के नोट को अपने बैंक खातों में जमा करा सकते हैं।
  • 23 मई 2023 से RBI के 19 रिजनल ऑफिस में 20,000 रुपए की लिमिट तक 2000 रुपये के बदले जा सकेंगे।
  • आरबीआई ने बैंकों को 2000 रुपये के नोट तत्काल रूप से नहीं जारी करने को कहा है।
  • आरबीआई ने आम लोगों अपील की है कि वे 30 सितंबर 2023 तक समय निकाल 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज कर लें या फिर उसे बैंक में डिपॉजिट कर लें।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Bisleri cold drink देगा Pepsi और Coca Cola को टक्कर, नए फ्लेवर लॉन्च

Bisleri cold drink गर्मी में कोल्ड ड्रिंक्स की मांग...

RBI Report: नकली नोटों ने बढ़ाई RBI की चिंता, 20 और 500 के नकली नोट बढ़े

RBI Report भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी वार्षिक...

Jharkhand: सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी में नक्सली, पांच शक्तिशाली IED बरामद

Jharkhand सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की तैयारी में नक्सली...