नई दिल्ली। आरबीआई ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक AU Small Finance Bank को फॉरन एक्सचेंज के साथ कारोबार की अनुमति दी है। बता दें कि इसके लिए बैंक प्रबंधन काफी समय से प्रयासरत था। लेकिन पिछले कई सालों से आरबीआई की तरफ से इनकी अनुमति बैंक को नहीं मिल रही थी।
आज बुधवार को आरबीआई ने बैंक को इसकी अनुमति दे दी है। एक नियामकीय सूचना में कहा कि RBI ने 19 अप्रैल, 2023 को जारी अपने पत्र में विदेशी मुद्रा विनिमय के अधिकृत वितरक श्रेणी- प्रथम के तौर पर काम करने का लाइसेंस दे दिया है। इसके मुताबिक, RBI से मिली यह अनुमति इस संबंध में लागू नियमों के अनुपालन पर निर्भर करेगी।
रिजर्व बैंक ने हाल में संजय अग्रवाल को इस एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए दोबारा प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO नियुक्त करने को मंजूरी दी थी। यह नियुक्ति 19 अप्रैल, 2023 से 18 अप्रैल, 2026 तक के लिए प्रभावी होगी। इस बीच बैंक के सभी प्रकार के विदेशी लेनदेन और विदेशी मुद्रा विनिमय की देखरेख आरबीआई के अधीन रहेगी।
AU Small Finance Bank को मिली RBI से फॉरन एक्सचेंज में कारोबार की अनुमति
Date:
