Mig Plane Crash: भरतपुर में वायु सेना का ​मिग विमान क्रैश, हादसे का पता लगा रही वायुसेना

नेशनलMig Plane Crash: भरतपुर में वायु सेना का ​मिग विमान क्रैश, हादसे...

Date:

नई दिल्ली। भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में आज सुबह भारतीय वायु सेना का मिग विमान क्रैश हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए। वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। प्लेन ने आगरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। फिलहाल, वायु सेना हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

आबादी के बाहर खेत में गिरा विमान

डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया, हादसा होने की जानकारी लगी है। पता लगाया जा रहा है कि कौन सा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। गांव नगला बीजा में यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह अचानक आसमान में लहराता हुआ एक फाइटर प्लेन आबादी के बाहर खेत में गिरा। प्लेन क्रैश की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। गांव के बाहर प्लेन के टुकड़े बिखर गए।

मौके पर पहुंचे पुलस और प्रशासनिक अधिकारी

हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्लेन क्रैश के मलबे में पायलट या अन्य घायल दिखाई नहीं दिए। संभावना जताई जा रही है कि दुर्घटना से पहले पायलट, सुरक्षित बाहर निकल गया होगा।
पूरी घटना को लेकर अभी तक रक्षा विभाग या वायु सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसा होने की सूचना है। लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका कि कौन सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वायु सेना की ओर से जानकारी मिलने पर ही कन्फर्म किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

खाली पेट ले नारियल का तेल, मिलेंगे जबरदस्त फायदे!

लाइफस्टाइल डेस्क। नारियल का तेल भारतीय घरों में मौजूद...

हस्तिनापुर पहुंचे RSS सरसंघ चालक डा. भागवत, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

मेरठ। आरएसएस सरसंघ चालक डा. मोहनराव भागवत आज हस्तिनापुर...

Disha Patani ने सोशल मीडिया पर लगया हॉटनेस का तड़का!

एंटरटेनमेंट डेस्क। Disha Patani अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें से...