नई दिल्ली। भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में आज सुबह भारतीय वायु सेना का मिग विमान क्रैश हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए। वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। प्लेन ने आगरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। फिलहाल, वायु सेना हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
आबादी के बाहर खेत में गिरा विमान
डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया, हादसा होने की जानकारी लगी है। पता लगाया जा रहा है कि कौन सा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। गांव नगला बीजा में यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह अचानक आसमान में लहराता हुआ एक फाइटर प्लेन आबादी के बाहर खेत में गिरा। प्लेन क्रैश की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। गांव के बाहर प्लेन के टुकड़े बिखर गए।
मौके पर पहुंचे पुलस और प्रशासनिक अधिकारी
हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्लेन क्रैश के मलबे में पायलट या अन्य घायल दिखाई नहीं दिए। संभावना जताई जा रही है कि दुर्घटना से पहले पायलट, सुरक्षित बाहर निकल गया होगा।
पूरी घटना को लेकर अभी तक रक्षा विभाग या वायु सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसा होने की सूचना है। लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका कि कौन सा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वायु सेना की ओर से जानकारी मिलने पर ही कन्फर्म किया जाएगा।