depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

देश में घट रही नौकरियां, EPFO ने जारी किए आंकड़े

नेशनलदेश में घट रही नौकरियां, EPFO ने जारी किए आंकड़े

Date:

नई दिल्ली। नई औपचारिक नौकरियों का सृजन फरवरी महीने में लगातार कम हो रहा है। साल के तीसरे महीने मार्च में यह घटकर 21 माह के निचले स्तर पर पहुंच गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि देश में नौ​करियां घट रही हैं। ये आंकड़े बाजार में रोजगार के दबाव का संकेत दे रहे हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से गुरुवार को जारी ताजा पेरोल आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

ईपीएफ सबसक्राइबरों की संख्या भी घटी

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या पिछले महीने की तुलना में फरवरी में 10 प्रतिशत घटकर 7,38,052 हो गई है, जो जनवरी में 8,19,659 थी। मई 2021 के बाद ईपीएफ में शामिल होने वाले नए सबस्क्राइबरों की यह सबसे कम संख्या है, जब इस फंड से सिर्फ 6,49,618 नए सबस्क्राइबर जुड़े थे। इसके पहले वित्त वर्ष 23 में नए मासिक सबस्क्राइबरों की संख्या अप्रैल से सितंबर तक लगातार 6 महीने 10 लाख से ऊपर बनी रही और जुलाई 2022 में संख्या 11,68,266 पर पहुंच गई थी।

बहरहाल शुद्ध पेरोल के आंकड़े, जिसमें नए सबस्क्राइबरों, इससे बाहर जाने वालों और पुराने सबस्क्राइबरों के वापस आने के आंकड़े होते हैं, में पिछले महीने की तुलना में 7.5 प्रतिशत वृद्धि हुई है और जनवरी के 12.9 लाख की तुलना में फरवरी में यह संख्या 13.9 लाख रही है। बहरहाल शुद्ध मासिक पेरोल की संख्या अनंतिम प्रकृति के होते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आखरी घंटे की बिकवाली ने शेयर बाज़ार से छीन ली बड़ी बढ़त

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त...

SRH ने 20 ओवरों में जड़ दिए 277 रन

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों...

तेज़ी में खुला शेयर बाज़ार

दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने...

शेयर बाज़ार में हरियाली, चौतरफा खरीदारी

गुरूवार को शेयर बाज़ार हलकी बढ़त के साथ खुला...