Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां से विवाद मामले में अदालत ने बड़ी राहत दी है। बता दें मोहम्मद शमी को अलीपुर कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी हुए थे। एशिया कप 2023 खेलकर लौटे शमी ने कोर्ट में पेश होकर जमानत की अर्जी दाखिल की। जिसके बाद कोर्ट ने मोहम्मद शमी की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ी राहत दी है।
शमी भारतीय टीम स्क्वॉड में शामिल
बता दें कि भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में करीब दो हफ्ते ही बचे हैं। ऐसे में शमी भारतीय टीम स्क्वॉड में शामिल हैं। वर्ल्ड कप 2023 के साथ शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं। शमी के साथ उनके भाई मोहम्मद हासिम की जमानत याचिका को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शमी और अपने भाई के संग वकील सलीम रहमान के साथ कोर्ट में पेश हुए थे।
मार्च 2018 का मामला
वकील सलीम रहमान ने बताया कि मोहम्मद शमी और अपने भाई हासिम के साथ अदालत में पेश हुए और जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। अदालत ने उनकी जमानत को मंजूर कर लिया था। बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने 8 मार्च 2018 को शमी के साथ उनके भाई पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जादवपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसको लेकर तभी से अदालत में केस चल रहा है।