कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पिछले दिनों नर्मदा बचाओ आंदोलन की कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने भी राहुल गाँधी के साथ पदयात्रा की. भाजपा ने इसपर कांग्रेस पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है और आज गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसे एक चुनावी मुद्दे की तरह लोगों के सामने उछाला है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में एक चुनावी सभा में अपनी ही शैली में बिना किसी का नाम लिए बिना कहा कि नर्मदा बांध परियोजना को बाधित करने वालों के साथ कांग्रेस के एक नेता कंधे पर हाथ रख कर पदयात्रा कर रहे हैं.
नर्मदा बांध न होता तो गुजरात में क्या होता
गुजरात के धोराजी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा मोदी ने कहा कि जब कांग्रेसी आपके पास वोट मांगने आएं तो ज़रूर पूछियेगा कि आप नर्मदा परियोजना के विरोधियों के साथ क्या कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में नर्मदा परियोजना का क्या महत्त्व है यह सबको मालूम है, अगर नर्मदा बाँध न होता तो गुजरात में पानी और बिजली की कितनी समस्या होती.
सोमनाथ कांग्रेस का गढ़
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वेरावल शहर में आज की पहली चुनावी रैली को संबोधित किया जिसमें उन्होंने अनुरोध किया कि हम चाहते हैं कि इस बार भूपेंद्र नरेंद्र की जीत का रिकॉर्ड भंग करे. सोमनाथ जिला कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, पिछले चुनाव में यहाँ की चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ही जीते थे. भाजपा इसबार कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव है, पहला चरण एक दिसंबर को और दूसरा चरण पांच दिसंबर को है, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.