टेक डेस्क। Microsoft ने अपने यूजर के लिए सिक्योरिटी कोपाइलेट लॉन्च किया है। ये एक AI-powered cybersecurity assistant है। ये नयी पेशकश GPT-4 को इस्तेमाल करेगा, इसकी मदद से विश्लेषक डाटा का बेहतर विश्लेषण कर सकेंगे। बता दे, कंपनी ने ऑफिस सूट के लिए कोपाइलेट को पहले ही पेश कर दिया है।
Microsoft की ये नयी पेशकश एक प्रॉप्म्ट बॉक्स के साथ काम करेगा, इस बॉक्स में रिस्पॉन्स के सवालों के साथ मिलेगा। इन रिस्पॉन्स में डाटा ब्रीच के बारे में जानकारी मिलेगी। जवाब के लिए सिस्टम डाटा का विश्लेषण करेगा और पूछे गए सवाल का जवाब एक रिपोर्ट में पेश होगा।
Microsoft ने बताया की ये टूल 50 से ज्यादा रैनसमवेयर गैंग्स को ट्रैक कर रहा है। साथ ही यह प्रोडक्ट रोजाना 250 से ज्यादा यूनिक नेशन- स्टेट साइबरक्रिमिनल संस्थाओं और 65 ट्रिलियन थ्रेट सिग्नल को ट्रैक कर पाएगा। ये टेक्नोलॉजी हर सेकंड 25 मिलियन brute-forced पासवर्ड थेफ्ट अटेम्प्ट को ब्लॉक भी कर सकती है।
(Image/Pixabay)