टेक डेस्क। Microsoft ने Microsoft 365 Copilot की घोषणा कर दी है, इसमें प्रोडक्टिविटी ऐप्स के लिए AI-संचालित अपग्रेड है। इसके तहत MS word, Excel और आउटलुक ईमेल में GPT-4 की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
यूजर Microsoft के ऐप्स में AI का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे, इससे डॉक्यूमेंट स्प्रैडशीट्स को कम समय में और सही तरीके से तैयार कर पाएंगे। कंपनी ने कहा है की पायलट नियमित इस्तेमाल के दौरान सही या गलत हो सकता है।
कंपनी के अध्यक्ष और CEO सत्या नडेला ने कहा की Microsoft 365 Copilot Word, Excel, PowerPoint, Outlook, Teams जैसे ऐप्स शुरू होगा। इसकी लिए कंपनी ने OpenAI के साथ काम किया है और ये ऐप्स GPT-4 तकनीक का उपयोग करेगी।
इस फीचर के जरिए आप पर्सनलाइज्ड इमेज और मैसेज का उपयोग कर सकते है और कोई भी स्पीच तैयार कर सकते हैं। बता दे, ये प्राकृतिक भाषा के आदेशों के आधार पर भी ईमेल तैयार कर सकता है। साथ ही खास डॉक्यूमेंट के लिए ड्राफ्ट भी बना सकता है।