मेरठ। हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में युवक की हत्या के बाद परिजनों में उबाल है। आज सोमवार को हत्यारोपियों के घरों में आगजनी हुई और पथराव कर दिया गया। सूचना पर कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। बताया गया कि आज युवक विशु के अंतिम संस्कार के बाद गुस्सा भड़का और तनाव की स्थिति बन गई।
ये था मामला
हस्तिनापुर थानाक्षेत्र के पलड़ा गांव में रविवार शाम बाइक सवार दो हमलावरों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विशु को गोलियाें से भून दिया। परिजन उसे लेकर मवाना सीएचसी में पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को मवाना-हस्तिनापुर रोड पर थाने के तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया।
परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी दूसरे समुदाय के हैं। होली पर झगड़ा हुआ था। तब से रंजिश चल रही है। शाम सात बजे से रात 12 बजे तक जाम लगा रहा। हंगामे का पता चलने पर एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी क्राइम समेत कई थानों की फोर्स पहुंची। वहीं, ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय के एक युवक की स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी।
आईजी पहुंचे मौके पर
आईजी नचिकेता झा ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर जांच के निर्देश दिए। मामले में पलड़ा गांव के प्रधान गजेंद्र समेत दूसरे समुदाय के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पांच घंटे बाद जाम खोला गया।
पलड़ा गांव निवासी विशु मवाना में कोचिंग करता था। करीब छह बजे वह अपने चचेरे भाई मनीष के साथ गांव के प्राइमरी स्कूल के मैदान में खेलने के लिए चला गया। दोनों दीवार पर बैठे थे। तभी बाइक सवार नकाबपोश हमलावर आए। उन्होंने विशु पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। परिजन घायल को मवाना सीएचसी लेकर गए। यहां विशु की मौत के बाद शाम करीब सात बजे भीड़ जुट गई।