depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले गुजरात में सांप्रदायिक तनाव, भुज में धर्मस्थल ओर दुकानों में तोड़फोड़

नेशनलPM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के दौरे से पहले गुजरात में...

Date:

भुज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुजरात में सांप्रदायिक तनाव हो गया है। राज्य के कच्छ के भुज में ये सांप्रदायिक तनाव की घटना सामने आई। शुक्रवार की रात भुज के माधापुर गांव में दो संप्रदायों के बीच बवाल हो गया। इस दौरान एक संप्रदाय के युवकों ने दूसरे संप्रदाय के धर्मस्थल और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इतना  ही नहीं इन धर्मस्थल और दुकानों में आग लगाने की कोशिश की गई। कस्बे में तनाव बढ़ता देख सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। वही यह तनाव अब कच्छ के दूसरे हिस्सों में फैल रहा है। मधोपुर गांव में जहां सांप्रदायिक तनाव फैला वह ‘स्मृति वन’ से चार किलोमीटर की दूरी है। स्मृति वन भुज व गुजरात के भूकंप में मारे गए लोगों की याद में बनाया है। पीएम नरेंद्र मोदी कल रविवार को इसका लोकार्पण करेंगे। भुज पुलिस के मुताबिक एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के धर्मस्थल व दुकानों को निशाना बनाया है। सूत्रों के मुताबिक भुज के बाहरी भाग स्थित माधापुर गांव में रैबारी समुदाय के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान परेश रैबारी के रूप में हुई।

रैबारी युवक की हत्या से एक समुदाय के लोग भड़क उठे। सुलेमान सना नामक युवक ने ने शुक्रवार सुबह चाकू से गोद दिया था। परेश की अंत्येष्टि के बाद लौट रहे लोगों ने उपद्रव शुरू कर दिया। इसी दौरान धर्मस्थल और दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कच्छ पश्चिम के एसपी सौरभ सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।  इस बीच, पुलिस ने हत्या के आरोपी सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तारी के बाद तनाव कम हो गया। पुलिस के मुताबिक राज्य आरक्षित पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल की टीमें गांव में तैनात की गई है।  बीती शाम रैबारी समुदाय के लोगों ने मृतक परेश रैबारी का शव अस्पताल से ले जाने से मना कर दिया था। उनकी मांग थी कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जाता वो अंत्येष्टि नहीं करेंगे। हत्यारोपी सुलेमान को गिरफ्तार किए जाने के बाद समुदाय ने परेश का अंतिम संस्कार किया। 

Read also: China-Taiwan: चीन ने की ताइवान की घेराबंदी तेज, विमान वाहक पोत युद्ध अभ्यास में जुटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनी गुजरात दौरे पर पहुंचेंगे। जहां कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। वे आज पहले अहमदाबाद में साबरमती नदी पर अटल पुल का उद्धाटन करेंगे। यह पुल पैदल यात्रियों के लिए बनाया गया है। रविवार को पीएम मोदी कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का अनावरण करेंगे। गुजरात दौरे के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी खादी उत्सव को संबोधित करेंगे। इस उत्सव का आयोजन साबरमती रिवरफ्रंट पर किया है। एलईडी रोशनी से सजाए इस रिवरफ्रंट की डिजाइन काफी आकर्षक है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तिहाड़ में आपका स्वागत है, सुकेश ने केजरीवाल को लिखी चिठ्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी से सबसे...

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर भी चढ़ा चुनावी रंग

भारत में चुनाव के समय पूरे देश पर उसका...

मिस्टर क्लीन: करप्शन से करप्शन तक

illustration by Hasan Zaidi अमित बिश्‍नोईइंडिया अगेंस्ट करप्शन, अरे वही...

अजय राय आर्टिफिशियल कांग्रेसी, प्रियंका होती तो कुछ बात होती

अमित बिश्नोईकांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को मात देने...