depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Umesh Pal murder case: माफिया अतीक अहमद का मेरठ कनेक्शन, रिश्तेदार STF के निशाने पर

उत्तर प्रदेशUmesh Pal murder case: माफिया अतीक अहमद का मेरठ कनेक्शन, रिश्तेदार STF...

Date:

मेरठ। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वाले माफिया अतीक अहमद का मेरठ कनेक्शन सामने आया है। मेरठ में रह रहे माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदारों पर नजर रखने के लिए एसटीएफ ने जाल बिछाया है। पुलिस के अनुसार प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद के बेटे अशद सहित परिवार के लोग नामजद हैं। इसके बाद प्रयागराज पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियां अतीक के जुड़े रिश्तेदारों और उसके लोगों पर कार्रवाई में जुटी हैं।


मेरठ में है अतीक के रिश्तेदार का कोल्ड स्टोर

अतीक अहमद के एक रिश्तेदार का मेरठ में थाना नौचंदी क्षेत्र में कोल्ड स्टोर है। जहां पर अतीक के साथी पहले आते जाते रहने की जानकारी है। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने माफिया अतीक अहमद से जुड़े उसके साथियों पर कार्रवाई की तैयारी की तो मेरठ में उसके रिश्तेदारों में अफरातफरी मची है। आशंका जताई है अतीक के साथी फिर से मेरठ में आकर छिप सकते हैं। इसे देखते पुलिस और एसटीएफ ने कोल्डस्टोर पर निगरानी बढ़ा दी है।


मेरठ के भवानी नगर में है अतीक की बहन की ससुराल

छानबीन से पता चला कि अतीक की एक बहन मेरठ के भवानी नगर में रहती है। जहां पर अतीक और उसके बेटों का आना-जाना रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अशद पहले कई बार मेरठ में कई बार फरारी काट चुका है।
वर्ष 2020 में दो लाख रुपए के इनामी अतीक के बेटे उमर की तलाश में एसटीएफ ने भवानीनगर में अतीक के बहनोई डॉ. इकलाक अहमद के घर दबिश दी थी। दबिश में अतीक का दूसरा बेटा अली मिला था।

उमर पर आरोप था कि उसने 2018 में लखनऊ के एक प्राॅपर्टी डीलर का अपहरण किया था। एसटीएफ मेरठ ने अली को नौचंदी थाने बुलाकर पूछताछ कर छोड़ दिया था। पुलिस ने अतीक, उससे जुड़े लोगों की संपत्ति का रिकार्ड निकाला है। इसी में पता चला कि अतीक ने सांसद रहते हुए मेरठ में कई महंगे भूखंडों का अधिग्रहण रुकवाया था। इसमें उसके नाम का पत्र लगा होना बताया जा रहा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राजौरी में सेना के वाहन पर आतंकी हमला

राजौरी सीमावर्ती जिले के सुंदरबनी इलाके में बुधवार दोपहर...

बद्रीनाथ में हिमस्खलन, 57 मज़दूर फंसे, 16 का रेस्क्यू

उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ में हुए हिमस्खलन...

तुहिन कांता पांडे सेबी के नए प्रमुख नियुक्त

केंद्र सरकार ने गुरुवार को वित्त सचिव तुहिन कांता...

USAID फंडिंग विवाद: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया ‘राष्ट्र-विरोधी काम’ का आरोप

यूएसएआईडी फंडिंग विवाद के बीच कांग्रेस ने रविवार को...