शेयर बाजार ने शुक्रवार को जीडीपी वृद्धि के बेहतर आंकड़ों का जोरदार स्वागत किया और एक नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर बनाया। सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा उछला और अंत में 73,745.35 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी में भी 350 अंक से ज्यादा की बढ़त देखी गई और यह 22,338.75 अंक पर बंद हुआ. बाजार की इस तेजी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.16 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 392.22 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.
सरकार ने कल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए विकास दर के आंकड़े जारी किए थे, इन आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.4 फीसदी रही है, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में इसके 7.6 फीसदी रहने का अनुमान है. ये आंकड़े आज शेयर बाजार को खूब पसंद आए और सुबह सेंसेक्स 300 अंकों की उछाल के साथ शुरू हुआ और 1200 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलएंडटी, टाइटन और मारुति सुजुकी इंडिया शीर्ष लाभ में रहे, जबकि इंफोसिस, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और नेस्ले शीर्ष घाटे में रहे। इसी तरह, निफ्टी पर टाटा स्टील, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहे, जबकि डॉ. रेड्डीज, इंफोसिस, एचसीएल टेक, सन फार्मा और ब्रिटानिया टॉप लूजर्स रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल 3.62%, बैंक 2.53% और ऑयल एंड गैस 2.25% ऊपर बंद हुए। ऑटो सेक्टर 2.25% ऊपर था, जबकि वित्तीय सेवाएँ 2.13% ऊपर बंद हुई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और एफएमसीजी भी आज बढ़त के साथ बंद हुए।