बीजिंग। चीन में एक बार फिर से सख्त लॉकडाउन दौर चालू हो गया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण गत 20 अगस्त के बाद से अब तक 74 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस कारण 30 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हैं। जानकारों के अनुसार चीन सरकार जीरो कोविड नीति में ढिलाई के लिए तैयार नहीं। हालांकि, बीते सौ दिन से चीन में कोविड संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई, इसके बाद भी सरकार ने सख्त लॉकडाउन लागू किया हुआ है। जिन 74 शहरों में लॉकडाउन लागू हैं, उनमें 15 प्रांतीय राजधानियां शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 33 शहरों में आंशिक या पूरा लॉकडाउन है। इस वजह से इन शहरों की आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। माना जा रहा है कि पहले से संकटग्रस्त चीन की अर्थव्यवस्था मौजूदा लॉकडाउन के कारण और अधिक प्रभावित होगी।
अधिकारियों ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है। पर्यवेक्षकों के मुताबिक जीरो कोविड नीति पर सख्ती के पीछे भी कुछ सियासी वजहें हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग जीरो कोविड नीति के बड़े पैरोकार हैं। सत्ताधारी कम्युनिस्ट पाटÊ अपनी बीसवीं कांग्रेस (महाधिवेशन) की तैयारियों में जुटी है। रिपोर्टों के अनुसार शी नहीं चाहते कि 16 अक्टूबर से होने वाली कांग्रेस के पहले देश में महामारी से कोई तबाही मचे। संभावना है कि कांग्रेस में शी को तीसरे कार्यकाल के लिए पाटÊ महासचिव और राष्ट्रपति चुना जाना है।