देहरादून। सर्दियों में उत्तराखंड में बिजली की मांग के बीच यूपीसीएल ने अब आगामी दो महीने के लिए अपनी बिजली का इंतजाम कर लिया है। जनवरी और 15 फरवरी तक विद्युत निगम को परेशानी नहीं होगी। इसके बाद के लिए प्रयास चल रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश में बिजली संकट की वजह से भारी परेशानी पैदा हो गई थी।
दिल्ली ने उपलब्ध कराई बिजली
यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिल्ली भेजा। जिसके बाद केंद्र सरकार ने देश के अन्य सात राज्यों से 400 मेगावाट बिजली उत्तराखंड को उपलब्ध कराई। एमडी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि जनवरी में करीब 800 मेगावाट बिजली की जरूरत है। इसका इंतजाम कर लिया है।
15 फरवरी तक कोई परेशानी नहीं है लेकिन इसके बाद बाजार में बिजली की उपलब्धता कम है। फिलहाल 15 फरवरी के बाद उत्तराखंड बिजली किल्लत पैदा होने की संभावना है। हालांकि उन्होंने अभी से प्रयास जारी करने की बात कही है। यूपीसीएल का दावा है कि इस समय बिजली उपलब्ध होने के चलते कटौती नहीं हो रही है।