ITR News: आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। ऐसे में अब आईटीआर फाइल करने के लिए मात्र 10 दिन शेष हैं। अभी तक जमा ITR में से 2.81 करोड़ रिटर्न ई-सत्यापित किए जा चुके हैं। जो कि कुल रिटर्न का 91 फीसद से अधिक बताया जा रहा है। आयकर विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना आयकर रिटर्न फाइल करें और उसका ई—सत्यापन भी कराएं।
वित्त वर्ष 2022-23 में हुई आय के लिए अब तक तीन करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (ITR) जमा हो चुके हैं। इनमें से करीब 91 फीसद रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके हैं।
इनकम टैक्स विभाग ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि 2 जुलाई तक कुल 3.08 करोड़ ITR जमा किए जा चुके हैं। इनमें से 2.81 करोड़ आईटीआर का ई-सत्यापन किया जा चुका है। जो कुल रिटर्न का 91 फीसद से अधिक है। इसके साथ आयकर विभाग ने कहा इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए रिटर्न में से 1.50 करोड़ से अधिक रिटर्न प्रोसेस्ड किए जा चुके हैं।
विभाग ने कहा कि पिछले साल 2022 की तुलना में इस साल तीन करोड़ ITR जमा किए जाने का आंकड़ा सात दिन पहले हासिल हो चुका है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ITR जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 है। आमतौर पर रिटर्न जमा करने की समय सीमा बढ़ाई जाती रही है। लेकिन इस बार आयकर विभाग ने इस संभावना से मना किया है।
ITR: 3 करोड़ से अधिक ITR फाइल, बचे अंतिम 10 दिन; जल्दी करवाए अपना ई-सत्यापन
Date: