पटना के गांधी मैदान में आज इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा था, राहुल गाँधी, अखिलेश के अलावा लेफ्ट और राजद के नेता सभी मौजूद थे लेकिन महफ़िल लूटी लालू यादव ने. राजद के संरक्षक ने अपने विशेष स्टाइल में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री पर खूब हमले किये। अपने भाषण के दौरान लालू ने पीएम मोदी को कहा तुम हिन्दू भी नहीं हो.
दरअसल लालू यादव कल बिहार में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गए हमलों का जवाब दे रहे थे. प्रधानमंत्री ने कल बिहार के चुनावी दौरे पर राजद पर परिवारवाद के आरोप लगाए थे. लालू यादव ने कहा कि मोदी आजकल परिवारवाद पर खूब बोल रहा है. अरे भाई तुम बताओ कि तुम्हारे संतान क्यों नहीं हुई. लालू ने कहा कि ज़्यादा बच्चो वालों को मोदी परिवारवाद बता रहा है. लालू ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए कहा कि तुम्हारी माँ का निधन हुआ था तो तुमने बाल क्यों नहीं कटवाए, तुम हिन्दू भी नहीं हो.
लालू ने आगे कहा कहा कि हिन्दू धर्म में जब किसी की मां का निधन हो जाता है तो बेटा अपने सिर और दाढ़ी के बाल मुंड़वाता है, तुमने क्यों नहीं मुंडवाए। लालू ने कहा कि राम रहीम के लोगों में नफरत पैदा करते हो. लालू ने मैदान में मौजूद भीड़ से कहा कि दिल्ली पर कब्ज़ा करना है कि नहीं, हाथ उठाकर बताओ और तब तक हाथ उठाये रहो जबतक मोदी देख न ले. लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा वाले गोबर को भी गाजर का हलवा बताकर परोस देते हैं.