depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बिहार से उठता है बदलाव का तूफ़ान: राहुल गाँधी

नेशनलबिहार से उठता है बदलाव का तूफ़ान: राहुल गाँधी

Date:

बिहार की राजधानी पटना का गाँधी मैदान आज विपक्ष एकता और उसमें झलती सफलता की एक तस्वीर बना. खचाखच भरे इस ऐतिहासिक मैदान के इतिहास को याद करते हुए और लोगों को याद दिलाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि देश में जब भी कोई बड़ा बदलाव होने वाला होता है तो उस तूफ़ान का शोर बिहार से उठता है और यही तूफ़ान देश के दुसरे राज्यों में पहुँचता है. राहुल ने गाँधी मैदान को देश की राजनीति की नर्व बताते हुए कहा कि शुरुआत इसी मैदान से होती है.

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर जमकर निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है, सबसे पहले बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है। बिहार देश की राजनीतिक नर्व सेंटर है। यहां से ही शुरुआत होती है। राहुल ने कहा इंडिया गठबंधन केंद्र से भाजपा-आरएसएस सरकार को हटाकर दिखायेगा। जनविश्वास रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा समेत कई दिग्गज रैली में शामिल हुए।

रैली में तेजस्वी ने भी कहा कि जब लालू यादव नहीं डरे तो उनका बेटा डरेगा क्या। उन्होंने कहा कि ये आई टी सेल वाले हमको क्या डराएंगे। हम लोग डरने वाले नहीं , लड़ने वाले हैं और मरते दम तक लड़ते रहेंगे। राहुल गाँधी ने भीड़ से कहा कि अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो तो एक लाइन में समझा जा सकता है। हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं।राहुल ने कहा कि इसी नफरत के कारण देश में अन्याय हो रहा है। हर तरह का अन्याय, आर्थिक भी और सामाजिक भी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राष्ट्रपति बनते ही ट्रम्प ने WHO से किया किनारा

राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार...

AAP के पोस्टर में राहुल गाँधी टॉप 11 भ्रष्ट नेताओं में से एक

अरविंद केजरीवाल द्वारा यह कहे जाने के कुछ दिनों...

दिल्ली विधानसभा चुनाव: तीन साल में यमुना साफ़ कर देगी भाजपा

वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने शनिवार को आगामी...