depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

शेयर बाजार की उड़ान जारी

फीचर्डशेयर बाजार की उड़ान जारी

Date:

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की एकबार फिर सपाट शुरुआत के बाद हरे रंग में इंट्री हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स आज 97 अंकों की बढ़त के साथ 73,903.09 पर खुला कर खबर लिखे जाने तक 116 अंकों की तेज़ी पर कारोबार कर रहा है.शुरुआती कारोबार में यह 43 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया. सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी खबर लिखे जाने तक 38 अंक की तेज़ी के साथ 22416 अंकों पर कारोबार करता नज़र आ रहा है.

निफ्टी 50 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी NTPC में 2.85 फीसदी, Powergrid में 2.09 फीसदी, Dr Reddy में 1.78 फीसदी, ONGC में 1.49 फीसदी औरIndusind Bank में 0.62 फीसदी देखने को मिली. वहीँ JSW Steel, Eicher Motors, Tata Steel, Tata Consumer और Titan के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।

सेक्टोरल सूचकांकों में Nifty Media में सबसे ज्यादा 1.68 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसके अलावा Nifty Metal में 1.06 फीसदी, Nifty Auto में 0.45 फीसदी, Nifty FMCG में 0.59 फीसदी, Nifty IT में 0.14 फीसदी, Nifty PSU Bank में 0.17 फीसदी और Nifty Consumer Durables में 0.61 फीसदी की गिरावट देखी गई। वहीं Nifty Pharma में 1.08 फीसदी, Nifty Private Bank में 0.14 फीसदी, Nifty Realty में 0.23 फीसदी, Nifty Healthcare इंडेक्स में 0.54 फीसदी, Oil and Gas में 0.53 फीसदी और Nifty Bank में 0.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शाकिब अल हसन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

बांग्लादेश की एक अदालत ने रविवार को बांग्लादेश के...

जनवरी में भी जारी है शेयर बाज़ार से विदेशी निवेश की निकासी

विदेशी निवेशकों ने इस महीने भी भारतीय इक्विटी से...

10 प्रतिशत और गिर सकता है भारतीय शेयर बाजार, विशषज्ञों की राय

भारतीय शेयर बाजार अपने सात महीने के निचले स्तर...

अमरीका में ट्रम्प 2.0 युग का आग़ाज़, शपथ लेते ही दिखाए कड़े तेवर

वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में डोनाल्ड ट्रंप ने...