प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पोस्ट ऑफिस के जरिए आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा है। सरकार की ओर से इसके लिए सब्सिडी भी दी जा रही है। योजना के तहत जिस भी घर में सोलर पैनल लगे होंगे उन्हें 300 यूनिट बिजली सरकार द्वारा मुफ्त दी जाएगी। यहाँ हम इस योजना के लिए आवेदन करने का तरीका बताते हैं.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको pmsuryagarh.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ‘अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर’ पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए अपना राज्य और अपने इलाके की बिजली वितरण कंपनी का चयन करना होगा। फिर अपनी उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा। अगले चरण में आप उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें। रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें। डिस्कॉम से फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें। फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलने पर अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉल करवाएं।
जब इंस्टॉलेशन पूरा हो जाय तो प्लांट की डिटेल सबमिट करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें। नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्पेक्शन के बाद ही आप पोर्टल के माध्यम से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे। कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के द्वारा ही बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें। इसके बाद 30 दिनों में बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा आ जायेगा।
बता दें कि एक, दो और तीन किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने पर सरकार द्वारा क्रमशः 30,000 रुपये, 60,000 रुपये और 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में पंजीकरण के लिए पोस्टमैन की भी मदद ली जा सकती है। पोस्ट ऑफिस जाकर इस योजना के बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है.