depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Israel Hamas War: गाजा में शरणार्थी शिविर पर बमबारी, 50 से अधिक मौत, IDF ने नष्ट किए हमास के रॉकेट

इंटरनेशनलIsrael Hamas War: गाजा में शरणार्थी शिविर पर बमबारी, 50 से अधिक...

Date:

Israel hamas War: इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है। युद्ध में अब तक 10 हजार से अधिक मौत हो गई है। इस्राइल युद्ध में हमास के साथ आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के साथ लड़ रहा है। दोनों आतंकी संगठन हमास और हिजबुल्लाह इस्राइल पर हमला कर रहे हैं। इस्राइल भी जवाबी कार्रवाई और हमले कर रहा है। इस बीच इस्राइल ने शनिवार रात गाजा में हवाई हमला किया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।

हवाई हमले में 51 लोगों की मौत

शनिवार रात हुए इस्राइली हवाई हमले में शरणार्थी शिविर में रह रहे कम से कम 51 फलस्तीनी लोगों की मौत हो गई। इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। इसी के साथ गाजा पट्टी के कई घर भी नष्ट हो गए हैं। बड़ी-बड़ी इमारतें भी जमीदोंज हो गईं हैं। इस्राइल की हवाई सेना के साथ-साथ जमीनी सेना भी गाजा में डटी हुई है।

इस्राइल के 9488 लोगों की मौत

गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली हमले जारी हैं। शनिवार को 231 लोगों की मौत हुई। अब तक 9488 फलस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें 3900 बच्चे और 2509 महिलाएं शामिल थीं। हमले में अब तक 24 हजार से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। वहीं, वेस्ट बैंक क्षेत्र में इस्राइल और हमास के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई है।

हमास रॉकेट को इस्राइल ने हवा में नष्ट किया

इस्राइली रक्षा बलों ने बताया कि इस्राइल की एरो मिसाइल रक्षा प्रणाली ने इलियट शहर के अरावा में एक रॉकेट को नष्ट कर दिया। बता दें, यह रॉकेट गाजा पट्टी से दागा गया था। हमास ने रॉकेट दागने की जिम्मेदारी ली है। हमास ने कई अय्याश-250 रॉकेट दागे। हालांकि, इससे कोई जनहानि नहीं हुई।

हमास प्रमुख ने तेहरान में ईरान के खामेनेई से मुलाकात की

हमास के एक अधिकारी ने बताया कि हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह ने हाल में तेहरान के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात की। हालांकि, हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा हमदान ने तेहरान दौरे के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हास्य अभिनेता टीकू तलसानिया को पड़ा ब्रेन स्ट्रोक, हालत गंभीर

टेलीविजन और फिल्मों में अपनी बेहतरीन हास्य भूमिकाओं के...

2025 के मध्य तक अधिसूचित होंगे DPDP नियम

केंद्र सरकार 2025 के मध्य तक डिजिटल व्यक्तिगत डेटा...

बिधूड़ी के गालों वाले बयान को प्रियंका ने बताया हास्यास्पद

कांग्रेस की शीर्ष नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका...

शमी की वापसी, ऋषभ का नाम नहीं, टी20 सीरीज़ के लिए टीम का एलान

22 जनवरी से भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड...