moody’s: अंतराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज के अनुसार भारत पर कर्ज के बोझ में कमी आएगी। मूडीज के मुताबिक भारत के राजकोषीय मजबूती के लिए कर्ज का सस्ता होना जरूरी बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में तेजी से देश के कर्ज में गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है। इस समय मूल्य पर जीडीपी वृद्धि दर 11 प्रतिशत रहने की संभावना है। भारत में सामान्य तौर पर सरकारी कर्ज अपेक्षाकृत ऊंचे स्तर पर है। वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी का यह लगभग 81.8 प्रतिशत रहा है। जबकि बीएए-रेटिंग के लिए औसत 56 प्रतिशत है।
मूडीज की तरफ से भारत को बीएए3 की क्रेडिट रेटिंग दी गई है। बीएए3 निवेश योग्य मामले में सबसे निचली रेटिंग है। मूडीज के प्रतिनिधि रेटिंग में सुधार पर आज शुक्रवार को सरकार के अधिकारियों से मिलकर बैठक करने वाले हैं। इस मुलाकात को रेटिंग में सुधार की पहल के रूप में देखा जा रहा है।
5जी से रोजगार क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव
भारत में 5जी टेक्नॉलाजी आने से रोजगार की दिखा में क्रांतिकारी बदलाव आने की संभावना है। इससे देश के टेक्नॉलाजी क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए संभावनाएं खुलेंगी। टीमलीज सर्विसेज रिपोर्ट के मुताबिक, 80 प्रतिशत से अधिक देश की कंपनियों का मानना है कि 5जी टेक्नॉलाजी से आईटी, बैंकिंग के अलावा वित्तीय क्षेत्र में रोजगार एवं कौशल विकास को लेकर व्यापक संभावनाएं बन रही हैं। 46 प्रतिशत कंपनियों ने कहा है कि 5जी के आने से पहले साल में 61-80 प्रतिशत रोजगार के रास्ते खुलेंगे। वहीं, 41 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि इससे आने वाले तीन साल में रोजगार पर 80 प्रतिशत से अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना है।
PLI योजना की महत्वपूर्ण भूमिका
टीमलीज सर्विसेज के सीईओ कार्तिक नारायण के मुताबिक दूरसंचार क्षेत्र के लिए 12,000 करोड़ रुपए की पीएलआई योजना के साथ निवेश से क्षेत्र में रोजगार को लेकर सकारात्मकता देखने को मिल रही है। पीएलआई का 25 प्रतिशत रोजगार के लिए है।