depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Secret of Aliens: पेंटागन को एलियंस के धरती पर आने के नहीं मिले कोई सबूत

इंटरनेशनलSecret of Aliens: पेंटागन को एलियंस के धरती पर आने के नहीं...

Date:

अमेरिका के वरिष्ठ रक्षा अधिकारीयों ने कहा कि यूएफओ की रिपोर्ट की जांच के लिए पेंटागन के नए प्रयास से अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे पता चले कि एलियंस पृथ्वी पर आए हैं या दुर्घटना के तहत उनकी क्रैश लैंडिंग हुई. अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि हालांकि, विषम, अज्ञात वस्तुओं की जांच करने के लिए पेंटागन के प्रयास – चाहे वे अंतरिक्ष में हों, आसमान में हों या पानी के नीचे हों – ने सैकड़ों नई रिपोर्टें दी हैं जिनकी अब जांच की जा रही है।

कई सेंसरों में कैद हुई एलियंस की एक्टिविटी

जून 2021 में नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक के कार्यालय ने बताया था कि 2004 और 2021 के बीच, यूएफओ के 144 एनकाउंटर सामने आये, जिनमें से 80 को कई सेंसरों पर कैद किया गया था। रक्षा अधिकारीयों के मुताबिक अब तक, “हमने कुछ भी नहीं देखा है, और हम अभी भी बहुत जल्दी हैं, जो हमें विश्वास दिलाएगा कि हमने जो भी वस्तुएँ देखी हैं, वे दुसरे गृह मूल की हैं”।

अमेरिकन नेवई का मानना था कि कोई नहीं मानेगा बात

पेंटागन ने बताया कि UFO को ट्रैक करने के लिए गठित एजेंसी सैकड़ों की संख्या में यूएफओ को लेकर रिपोर्ट सौंपी है लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे इस बात की पुष्टि हो कि ये उड़नतश्तरियां एलियंस की थी. बता दें कि पेंटागन ने ऑल-डोमेन अनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस की स्थापना जुलाई में स्थापित की थी. पेंटागन ने AARO की स्थापना उस वक्त की थी जब अमेरिकन नेवी ने लगातार कई UFO को देखे जाने घटनाओं की रिपोर्ट भेजनी शुरू कर दी. अमेरिकी नेवी पायलटों ने कई बार आसमान में अजीबोगरीब चीजें उड़ती देखने के बाद इसकी सूचना इसलिए नहीं दी थी उनको लगा कि कोई भी उनकी बातों पर यकीन नहीं करेगा.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कंगना की फोटो लगाकर पूछा गया मंडी का भाव, सियासत गरमाई

चुनाव हों और विवादित बयानबाज़ी न हो, ऐसा हो...

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...

राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 6 दिन के लिए ED को सौंपा

राउज एवेन्यू कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में...

MI पर इस जीत से GT को कुछ अलग ही ख़ुशी मिली

2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान...